Apnu Uttarakhand

सरोवर नगरी में पानी की समस्या को दूर करने लिए अजय भट्ट और बलूनी ने ली बैठक,2055 तक जलापूर्ति को देखते हुए कार्ययोजना पर फोकस

देहरादून । नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सरोवर नगरी नैनीताल की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए आज काठगोदाम सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों की बैठक ली,अभी तक नैनी झील से 8:00 एमएलडी पानी लिफ्ट कर पेयजल आपूर्ति के उपयोग में लाया जा रहा है, वर्ष 2055 को लक्ष्य बनाकर पेयजल आपूर्ति के संसाधनों को सुदृढ़ करना होगा,जिसके लिए नैनीताल शहर को आने वाले समय में 41:00 एमएलडी पेयजल की आवश्यकता का आकलन किया गया है. ऐसे में यह नितांत आवश्यक है कि नैनी झील पर निर्भरता कम करते हुए गरम पानी कोसी नदी से जलापूर्ति की योजना बनानी होगी,जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा बताया कि प्राथमिक सर्वे के अनुसार कोसी नदी से नैनीताल तक पानी उपलब्ध कराने हेतु 24 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछाने पड़ेगी,नदी से 1.53 एमसीएम पानी स्टोर किया जाएगा.कोसी नदी से नैनीताल तक पेयजल उपलब्ध कराने हेतु चार पंपिंग स्टेशन बढेरी,रातीघाट,पाडली एवं दूनीखाल में बनाए जाएंगे,बढेरी पुल के पास जल संग्रह के लिए 120 मीटर लंबी तथा 12 मीटर ऊंची कृत्रिम झील की आवश्यकता होगी, जिस पर पानी का भंडारण कर पंपिंग स्टेशनों के जरिए लिफ्ट कर पाइपलाइन के जरिए नैनीताल शहर में आपूर्ति की जाएगी।

 

Exit mobile version