Apnu Uttarakhand

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में फंसे उत्तराखंडियों की मदद के लिए आगे आएं अजय भट्ट,फंसे लोगों को किया घरों के लिए रवाना

देहरादून । नैनीताल लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने बताया कि प्रवासी उत्तराखंडी जो दिल्ली कोलकाता मई एवं अन्य राज्यों में कार्य कर रहे थे, कल उत्तराखंड आने के लिए आनंद विहार बस अड्डे पर एकत्रित हो गए थे, जिनको काफी उत्तराखंडी भाइयों के सहायता से तथा एक एनजीओ की सहायता से एक सराय में रुकवाया गया और आज प्रातः दो बस चंपावत के लिए रवाना की गई थी. स्याल्दे के लिए भी एक गाड़ी रवाना कर दी गई है. और लगभग 188 लोग दिल्ली में अभी रुके हुए हैं जिनको उत्तराखंड भेजने की व्यवस्था की जा रही है. सांसद अजय भट्ट ने यह भी बताया कि हम सब लोग मिलकर उनको भेजने की व्यवस्था कर रहे हैं.  भट्ट ने मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव से वार्ता की है कि अपनी गाड़ियां लेकर हम अपने लोगों को वहां से उत्तराखंड लेकर जाएं और जिन लोगों को डॉक्टर तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया जाए, उन्हीं को क्वॉरेंटाइन करवाया जाए.
भट्ट ने सभी से अपील की है की दिन प्रतिदिन कोरेना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है. इसकी गंभीरता को समझना अत्यंत आवश्यक है. देश के प्रधानमंत्री बार-बार अपना संदेश देकर इसमें पूर्ण सहयोग देने की अपील कर रहे हैं . केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें इस समय बचाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं हमें सिर्फ इतना कार्य करना है कि हम अपने को तथा अपने परिवार जनों को अपने घर तक ही सीमित रखें.

किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर न स्वयं जाएं और ना ही किसी को अपने घर पर बुलाएं

सांसद अजय भट्ट ने यह भी कहा कि कई विकसित देशों में मेडिकल तथा पैरामेडिकल स्टाफ कम पड़ गया है यह संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है अतः हम लोगों को स्वयं से अपने घर में ही रहना है. सरकार के द्वारा दी जा रही एडवाइजरी पर जनता शत-प्रतिशत ध्यान दें. किसी भी तरह की कोई भी सूचना छुपाएं नहीं. और बाजार से खाद्य सामग्री भी आवश्यकता से अधिक मात्रा में खरीदने की जरूरत नहीं है. यदि किसी को खाद्यान्न की आवश्यकता पड़ती है प्रदेश सरकार द्वारा हेल्पलाइन के लिए संबंधित थाना क्षेत्रों के नंबर पर उपलब्ध कराए गए हैं उस पर कोई भी व्यक्ति एक निश्चित समय में संपर्क कर सकता है और जो लोग अन्य प्रदेशों से आ रहे हैं यदि उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के लिए कहा जाता है तो वह स्वतः आगे आकर सेल्फ क्वेरेन्टाइन करें और घबराए नहीं।

Exit mobile version