कोविड वैक्सीन को विकासखण्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए अजय भट्ट ने 20 लाख रुपये राशि की जारी,जिला अधिकारी को दिए निर्देश
देहरादून। नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सांसद व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट एम्स नई दिल्ली से डिस्चार्ज होने के उपरांत चिकित्सकों की सलाह पर अपने नई दिल्ली स्थित आवास पर होम आइसोलेशन में हैं.सांसद भट्ट ने नई दिल्ली स्थित आवास से अपने शासकीय कार्यों के निष्पादन व क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु पुन: कमर कस ली है.सांसद भट्ट ने आज जिलाधिकारी उधमसिंह नगर को लिखे पत्र में कहा कि कोरोना वैक्सीन को जनपद मुख्यालय से विकासखंड स्तर तक पहुंचाने हेतु वह अपनी सांसद निधि से 20 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत करते हैं.सांसद भट्ट ने उक्त धनराशि स्वीकृत करने की प्रबल संस्तुति के साथ तत्काल वाहन खरीदने और उन्हें अवगत कराने हेतु निर्देशित किया.ज्ञात हो कि सांसद भट्ट इससे पूर्व वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 की रोकथाम हेतु सांसद निधि से 50 लाख रुपए की धनराशि मुख्य चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर को अवमुक्त करने के साथ-साथ अपनी सांसद निधि से उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस मल्टी स्पेशलिटी एंबुलेंस प्रदान कर चुके हैं। सांसद भट्ट ने बताया कि जिलाधिकारी उधमसिंह नगर के द्वारा उनके संज्ञान में लाया गया था कोरोना वैक्सीन को जनपद मुख्यालय से विकास खंडों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस वैक्सीन वाहन उपलब्ध नहीं है. भट्ट ने तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए राष्ट्रव्यापी यह अभियान बाधित ना हो और आम जनमानस तक वैक्सीन पहुंचने में कोई अवरोध उत्पन्न ना हो इस हेतु वैक्सीन वाहन क्रय करने की संस्तुति प्रदान की।