उत्तराखंड से बड़ी खबर

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद अजय भट्ट पहली बार पहुंचेंगे उत्तराखंड,जनता का लेंगे आश्रीवाद

देहरादून। भाजपा की देश भर के 22 राज्यों 212 लोकसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के तहत उतराखंड में भी 16 अगस्त को रामपुर तिराहे से यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा। केंद्रीय पर्यटन एवम रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट 16 अगस्त से उत्तराखंड में आयोजित तीन दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा में प्रतिभाग करेंगे।

उत्तराखंड में जन आशीर्वाद यात्रा करीब 375 किमी चलेगी इसके तहत पार्टी द्वारा 48 स्थानों पर कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है। पार्टी द्वारा यात्रा को पूर्ण सफल बनाने के लिए प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला के संयोजकत्व में बलजीत सोनी, कुसुम कंडवाल, खिलेंद्र चौधरी, राजेन्द्र बिष्ट को सह सयोंजक बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रामपुर तिराहे से यात्रा में अजय भट्ट के साथ रहेंगे व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भाजपा मुख्यालय यात्रा में शरीक होंगे। यात्रा में विभिन्न स्थानों पर सरकार में मंत्री व प्रदेश पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि 16 अगस्त को रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के पश्चात मंगलौर नारसन बॉर्डर से जन आशीर्वाद यात्रा का प्रदेश अध्यक्ष  मदन कौशिक व केंद्रीय पर्यटन व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा शुभारंभ किया जाएगा।

मनवीर चौहान ने बताया कि 16 अगस्त को यात्रा मंगलौर रुड़की भगवानपुर होते हुए डॉट काली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद देहरादून जिले में प्रवेश करेगी। यंहा आईएसबीटी धर्मपुर , कैंट राजपुर रोड विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रो होते हुए यात्रा प्रदेश मुख्यालय पहुँचेगी । डाट काली मंदिर से कैबिनेट मंत्री  बंशीधर भगत प्रदेश मुख्यालय तक यात्रा में साथ रहेंगे महामंत्री राजेन्द्र भंडारी महानगर कार्यालय देहरादून मे प्रतिभाग करेगें।

17 अगस्त को आशीर्वाद यात्रा देहरादून से हरिद्धार के लिये प्रस्थान करेगी जिसमे केबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत यात्रा में साथ रहेंगे। हरिद्धार मे यात्रा हरिद्धार ग्रामीण विधानसभा में यंहा प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट यात्रा में साथ रहेंगे। हरिद्वार जिले में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार भी उपस्थित रहेंगे। 17 अगस्त को यात्रा हरिद्वार से जसपुर होते हुए रात्रि विश्राम काशीपुर में होगा।18 अगस्त को गदरपुर, रुद्रपुर हल्द्वानी मे जान आशीर्वाद यात्रा का आयोजन होगा इस दौरान भट्ट के साथ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व स्वामी यतिस्वरा नंद प्रतिभाग करेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!