उत्तराखंड में बर्फबारी,ओलावृष्टि और बारिश को लेकर अलर्ट,आप भी रहिये अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में मौसम की करवट बदलने के साथ बर्फबारी, ओलावृष्टि, और बारिश होने जी संभावना जताई है। जी हां यूं तो प्रदेश में पिछले कई घंटा से मौसम बदला हुआ है,लेकिन कल से प्रदेश में बर्फबारी, ओलावृष्टि, और बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्धारा जताई गई। मौसम विभाग की माने 28 फरवरी से 1 मार्च तक प्रदेश में बर्फबारी, ओलावृष्टि, और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी तो वहीं निचले और मैदानी इलाकों में ओलावृष्टि, और बारिश होगी। कुलमिलकार देखे तो इस साल फरवरी माह के अंत और मार्च माह के शुरूवात में बर्फबारी प्रदेश में देखने को मिलेगी।