Apnu Uttarakhand

देहरादून जिले के कई बाजारों में साप्ताहिक अवकाश में संशोधन,देहरादून में कल भी बंद रहेगा बाज़ार

देहरादून । देहरादून जिले के जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत स्थानीय बाजारों में साप्ताहिक बन्दी निर्धारित करने हेतु पूर्व किये गये आदेशों में स्थानीय व्यापारियों /निवासियों के अनुरोध पर साप्ताहिक बन्दी दिवसों में आंशिक संशोधन किया गया है, जिनमें डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत रविवार के स्थान पर बुधवार को तथा सहसपुर एवं सेलाकुई में शनिवार के स्थान पर बुधवार को साप्ताहिक बन्दी रहेगी, शेष अन्य स्थानों पर पूर्व आदेशों के अनुसार ही साप्ताहिक बन्दी रहेगी। उक्त क्षेत्रों में साप्ताहिक बन्दी दिवसों पर वृहद् स्तर पर सेनिटाईजेशन किया जायेगा। उक्त निर्धारित साप्ताहिक बन्दी दिवसों में सम्बन्धित स्थानीय बाजार एवं उसमें अवस्थित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बन्द रहेंगे तथा केवल आवश्यक सेवाएं यथा दवाओं की दुकानें, फल सब्जी की दुकानें, पैट्रोल पम्प एवं गैस एजेंसियां, डेयरी, टिफिन सर्विस, बैकरी, मिठाई की दुकानें, मीट-मछली की दुकानें( जिनके पास वैध लाईसेंस हों), बेकरी ही प्रातः 07 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित हो सकेंगी। साप्ताहिक बन्दी दिवस में वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी। इस दौरान निर्माण कार्य, औद्योगिक ईकाइयों से सम्बन्धित गतिविधियां संचालित हो सकेंगी तथा प्रातः कालीन माॅर्निंग वाॅक पर यह प्रतिबन्ध लागू नही होगा।

Exit mobile version