Apnu Uttarakhand

बिजली संकट के बीच ऊर्जा विभाग ने की जनता से अपील,कल के लिए बिजली खपत की भी दी जानकारी

देहरादून। उत्तराखंड में जहां बिजली संकट गहराता जा रहा है,वही उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रदेश के उपभोक्ताओं से अपील करते हुए रहा है कि बिजली के संकट में उपभोक्ता यथासंभव बचत के साथ विद्युत का प्रयोग करें और राष्ट्रहित के साथ प्रदेश हित में अपना सहयोग प्रदान करें। ऊर्जा विभाग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा गया है कि यह सभी जानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय संकट के कारण गैस एवं कोयले के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं अत्याधिक तापमान इत्यादि के चलती विद्युत की मांग एवं उपभोक्ता में भारी अंतर आया है 29 अप्रैल को विद्युत की कुल अनुमानित मांग 47. 4 9 एम यू के विरुद्ध राज्य में केंद्रीय पूल से कुल विद्युत की उपलब्धता 30. 92 एम यू है । इस प्रकार विद्युत की उपलब्धता में कुल कमी 16. 57 मियू है। उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से pix l के माध्यम से 13 .99 विद्युत क्रय कर व्यवस्था की गई है । इस प्रकार कुल 2.7 मियू विद्युत की कमी कल दिनांक 29 अप्रैल के लिए है,जिसे रियल टाइम मार्केट के माध्यम से करें कर आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।

Exit mobile version