उत्तराखंड में कल डोर टू डोर प्रचार करते नजर आएंगे अमित शाह,पहाड़ की 6 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुवल संवाद भी करेंगे शाह
देहरादून। गृह मंत्री अमित शाह कल उत्तराखंड में चुनावी शंखनाद का आगाज डोर टू डोर प्रचार के साथ करने जा रहे हैं,यूं तो अमित शाह आचार संहिता से पहले देहरादून में चुनावी शंखनाद कर चुके थे, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए चुनावी प्रचार अभियान को उत्तराखंड में धार देने के लिए अमित शाह कल रुद्रप्रयाग में नजर आएंगे जहां रुद्रप्रयाग में जनता से डोर टू डोर संपर्क अमित शाह करेंगे वही रुद्रनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना अमिता करेंगे इस दौरान अमिता पूर्व सैनिकों और महिला डोलियों के साथ भी संवाद करेंगे जबकि 6 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं के साथ वरसोली संवाद भी अमित शाह करेंगे जिसमें चमोली जनपद की 3 विधानसभा सीटें बद्रीनाथ कर्णप्रयाग और 40 सीट है तो वहीं रुद्रप्रयाग की 2 विधानसभा सीटें रुद्रप्रयाग और केदारनाथ सीट भी हैं जबकि पौड़ी जनपद की श्रीनगर विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं को भी अमिता संबोधित करेंगे।