आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दी गई जादुई पिटारा का प्रशिक्षण,बच्चों के लिए नई शिक्षा नीति में किया गया है प्रावधान
देहरादून। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, देहरादून डायट में प्राचार्य राम सिंह चौहान के मार्गदर्शन में 200 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का जादुई पिटारा, ई- जादुई पिटारा और जादुई पिटारा, उत्तराखंड पर 2 दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम 04 चरणों में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जादुई पिटारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और एन.सी.एफ.-एफएस के आलोक में बुनियादी अवस्था पर बच्चों के लिए विकसित किया गया है। कार्यक्रम समन्वयक प्रणय बहुगुणा ने बताया कि जादुई पिटारा बच्चों के विकास के सभी आयामों के लिए अधिगम शिक्षण सामग्री प्रदान करता है जिससे खेल-खिलौनों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की आलोचनात्मक सोच और समस्या समाधान की क्षमताओं को विकसित करने में सहायता प्राप्त होगी। कार्यशाला में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को बच्चों को सामग्री से खेल-खेल में सिखाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में डॉ0 विजय रावत, प्रवक्ता डाइट, बाल विकास से रेखा भण्डारी एवं रचना भट्ट मुख्य संदर्भ दाता के रूप में उपस्थित रहे।