Apnu Uttarakhand

महाराज के खिलाफ तीर्थपुरोहितों में आक्रोश,तीर्थपुरोहितों के गाँवों में भी महाराज का पुतला दहन

देहरादून। मुख्यमंत्री बनते ही सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऐलान कर दिय था कि चार धाम देव स्थानम श्राइन बोर्ड पर सरकार पुनर्विचार करेगी,लेकिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का एक बयान ने तीरथ सरकार को फिर से मुश्बित में डाल दिया है। जिसको लेकर तीर्थ पुरोहित सरकार के खिलाफ जहां आक्रमक हो गए है,वहीं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का चारों धामों में पुतला भी तीर्थ पुरोहितों ने फूंका है। सतपाल महाराज का कहना है कि देव स्थानम श्राइन बोर्ड पर पर कोई पुनर्विचार नहीं चल रहा है। जबकि तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि जब तक सरकार एक्ट को वापस नहीं लेते है उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं बदरीनाथ ब्रह्मकपाली के हक हकूकधारी पण्डा समाज के कोठियाल पंडितों ने चमोली के मैठाणा गांव में माँ बाला त्रिपुर सुंदरी के मंदिर प्रांगण में धर्मस्व, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पुतले को आग लगाकर अपना विरोध दर्ज किया है । पंडित मदन मोहन कोठियाल ने बताया कि आज यह सांकेतिक पुतला दहन किया गया । बहुत जल्दी सतपाल महाराज की बुद्धि शुद्धि के लिए लक्ष्मी नारायण मंदिर में विशाल हवन यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे जनपद के विभिन्न गांवों के हक हकूकधारियों की भारी भीड़ जुटेगी । सौरभ कोठियाल दिनदयाल कोठियाल, मयंक कोठियाल, अनूप कोठियाल, मनीष कोठियाल सहित अन्य हक हकूकधारी आज के सांकेतिक पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए । इनका कहना है कि जब तक देवस्थानम बोर्ड रद्द नही किया तब तक इसी तरह पुतला का दहन का सिलसिला जारी रहेगा ।

Exit mobile version