Apnu Uttarakhand

अनिल बलूनी बने संकट मोचक,विधायक काऊ ने जताया आभार

देहरादून । उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी एक बार फिर संकटमोचक साबित हुए हैं जी हां उत्तराखंड में इन दिनों ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है और इस कमी को कुछ हद तक अनिल बलूनी अपने प्रयासों से पूरा करने का काम कर रहे हैं वही आज एक बार फिर उन्होंने ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए एक बड़ा प्रयास किया है जिसके लिए रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ ने उनका आभार व्यक्त किया है उमेश शर्मा काऊ ने सोशल मीडिया पर अनिल बलूनी का आभार व्यक्त करने के साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का भी आभार व्यक्त किया है क्या कुछ उमेश शर्मा काऊ है लिखा है वह इस प्रकार है।

देहरादून में आज एक बड़े ऑक्सीजन संकट से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बचा लिया जहां यह कहना है रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ का अपनी फेसबुक और उन्होंने पूरी कहानी बताएं और कैसे सांसद ने राहत पहुंचाई उसके बारे में भी लिखा उमेश शर्मा काऊ ने फेसबुक पर लिखा है कि ” सांसद राज्यसभा Anil Baluni का बहुत-बहुत आभार, जिन्होंने हमें एक बड़े संकट से बचाया। आज जिलाधिकारी देहरादून  आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है। अनेक जीवन संकट में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की तत्काल आवश्यकता है। मैंने राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी जी से अनुरोध किया और सुखद समाचार है कि उन्होंने अभी सूचना दी है कि माननीय केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने तत्काल ऑक्सीजन की आपूर्ति के निर्देश जारी कर दिए है। इस आपातकाल में ऑक्सीजन कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी सहायता बनी हुई है।

 

Exit mobile version