Apnu Uttarakhand

अनिल बलूनी लाने जा रहे है उत्तराखंड में संचार क्रान्ती,केंद्रीय आईटी मंत्री से इंटरनेट एक्सचेंज लगाने पर बनी सहमति

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने आज केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर से मुलाकात की उन्होंने मुलाकात के दौरान उत्तराखंड में इंटरनेट एक्सचेंज लगाने के लिए अनुरोध किया राजीव चंद्रशेखर ने विश्वास दिलाया कि जल्द ही उत्तराखंड में दो से तीन इंटरनेट एक्सचेंज गढ़वाल और कुमाऊं में स्थापित किए जाएंगे । इसके बाद बलूनी ने बताया कि आईटी एक्सचेंज लगाएं जाने के उपरांत इंटरनेट के क्षेत्र में क्रांति आएगी इससे उत्तराखंड में न सिर्फ रोजगार सृजन होगा बल्कि इंटरनेट से जुड़े उद्योग बीपीओ, कॉल सेंटर और आईटी कम्पनियों में भी रोजगार संबंधित सहायता मिलेगी । कोरोना काल में बहुत से उत्तराखंड के युवा अन्य बाहरी शहरों में नौकरी कर रहे थे जो वर्तमान मे वर्क एट होम के तहत काम कर रहे हैं उनको भी अपने काम को घर से करने में सहायता मिलेगी साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज आईटी , प्रोफेशनल कॉलेज ,स्कूल आदि संस्थानों में भी अच्छी इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी जिससे उत्तराखंड के छात्रों व संबंधित विभागों में कार्य करने वाले लोगों को उचित सहायता मिलेगी |

Exit mobile version