Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली के उप राज्यपाल से मिले अनिल बलूनी,अनामिका के माता – पिता भी साथ रहे मौजूद

देहरादून। छावला दुराचार कांड की पीड़िता उत्तराखंड निवासी ‘अनामिका’ के माता-पिता के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल   विनय कुमार सक्सेना से बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भेंट की. उत्तराखंड के पौड़ी जिले की रहने वाली अनामिका के तीनो दोषियों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिहा कर दिया गया है। इस मामले में पुनर्विचार याचिका का अनुरोध अनामिका के माता-पिता के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने किया है। छावला कांड 2012 में घटित हुआ। इस मामले में दिल्ली सरकार पक्षकार है। अनिल बलूनी का कहना है कि उपराज्यपाल के माध्यम से दिल्ली सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह ‘अनामिका’ मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करे , ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।

Exit mobile version