Apnu Uttarakhand

अनिल बलूनी ने सुरेंद्र सिंह जीना की याद में की भावुक पोस्ट,आप भी पढिएंगे तो याद आएंगे जीना निकल जाएंगे आंसू

देहरादून । बीजेपी के सल्ट विधानसभा सीट से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन की खबर से जहां तमाम नेता बेहद दुखी और आहत है.वही कई लोगों को भी अभी विश्वास नहीं हो रहा है, कि वास्तव में सुरेंद्र सिंह जीना इस दुनिया को छोड़ कर चले गए हैं। क्या सत्ता पक्ष और क्या विपक्ष सुरेंद्र सिंह जीना को हर व्यक्ति उनके व्यवहार को लेकर याद कर रहा है। सुरेंद्र सिंह जीना उन विधायकों में एक रहे, जो क्षेत्र की जनता के प्रति हमेशा ही खड़े नजर आए। साथ ही उनका जो व्यक्तित्व और व्यवहार गरीब से लेकर किसी खास पद पर बैठे व्यक्ति या नेताओं से रहा हो वह एक जैसा ही रहा। उनका मुस्कुराता हुआ चेहरा और उनके बोलने के अंदाज को आज हर कोई उनकी याद आने पर उन्हें याद जरूर कर रहा है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट उनकी याद में की है जो काफी भावुक भी है और उनके व्यक्तित्व को दर्शाने को लेकर काफी है कि वह किस तरह के इंसान थे। उत्तराखंड से राज्यसभा सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के द्वारा सुरेंद्र सिंह जीना की याद में आज लिखी हुई पंक्तियां इस प्रकार है।

भाई सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृतियां ::
मुझे भाई की तरह स्नेह देने वाले, मेरे मित्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना आज बहुत याद आ रहे हैं। वह रिश्तों और मित्रों को लेकर बहुत संजीदा रहते थे। मेरी बीमारी के समय उन्होंने लगातार मुझसे संवाद रखा और मनोबल बढ़ाया। सुरेंद्र भाई कुछ दिन पूर्व मुझसे मिलने आए थे। वे स्वास्थ्य और दिनचर्या को लेकर खुद बहुत सजग रहते थे। मुझे भी उन्होंने बहुत से टिप्स दिए और बहुत स्नेह से मुझे एक ट्रैक सूट भेंट किया कि आप नियम से सुबह शाम वॉक कीजिए। आज सुबह जब मैंने यह ट्रैक सूट निकाला तो बरबस आंखों के सामने सुरेंद्र भाई से जुड़ी सभी यादें तैर गई। मैं सल्ट की महान जनता को भी नमन करता हूं कि जिन्होंने इतने शानदार, मददगार और संवेदनशील जनप्रतिनिधि को निरंतर विजयश्री दिलाई, जिसके वे लायक थे।
सुरेंद्र भाई आपको शत-शत नमन।

Exit mobile version