Apnu Uttarakhand

अनिल बलूनी ने की रेल मंत्री से बात,विशेष ट्रेन चलाकर मुसीबत में फंसे लोगों को उत्तराखंड पहुंचाने की मांग

देहरादून । उत्तराखंड के हजारों प्रवासी कोविड-19 के कारण देश के विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं,जो अपने घर उत्तराखंड आना चाहते हैं। भारत सरकार ने देशभर में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए नॉन स्टॉप ट्रेन के संचालन हेतु विचार किया है। नॉन स्टॉप ट्रेन संचालन को लेकर उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यक्त किया है । साथ ही अनिल बलूनी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुंबई, पुणे, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर और गुजरात के विभिन्न शहरों में फंसे उत्तराखंडियो की सकुशल वापसी हेतु विशेष रेल चलाने का अनुरोध किया। जिसे इन शहरों से घर आने वाले उत्तराखंड वासी अपने घर आ सकें । अनिल बलूनी के द्वारा उत्तराखंड के लिए कई शहरों से विशेष ट्रेन के संचालन कराने को लेकर रेल मंत्री ने अनिल बलूनी को आश्वस्त किया है और कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर वे उत्तराखंड की चिंता करेंगे और विशेष ट्रेनें भी चलाएंगे।

Exit mobile version