Apnu Uttarakhand

27 जनवरी को नामांकन करेंगे अनिल डोभाल,बीजेपी कार्यकर्ताओं के समर्थन की कही बात

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां प्रत्याशियों ने अपना नामांकन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं, वहीं रायपुर विधानसभा से उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी अनिल डोभाल 27 जनवरी को नामांकन करेंगे। रायपुर विधानसभा में भाजपा की तरफ से जहां उमेश शर्मा काऊ मैदान में है वहीं कांग्रेस ने अभी रायपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है, बताया जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर विधानसभा सीट से मैदान में उतार सकती है. वहीं उत्तराखंड क्रांति दल की तरफ से अनिल डोभाल दूसरी बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.यूकेडी ने दूसरी बार उन पर भरोसा जताया है। अनिल डोभाल का कहना है कि बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों ने उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है, इसलिए उत्तराखंड के क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे हैं। जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है ।यहां तक कि जिस तरीके से बीजेपी ने कांग्रेसी पृष्ठभूमि के व्यक्ति को फिर से टिकट दिया है । उससे रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष है और वह उत्तराखंड क्रांति दल को समर्थन करने की बात कह रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ता सीधे रुप से अब उत्तराखंड क्रांति दल को समर्थन करने की बात कर रहे हैं। पिछले 5 सालों में वह जनता के बीच रहे है और विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहे इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि उत्तराखंड क्रांति दल पर रायपुर की जनता विश्वास करेगी।

Exit mobile version