Apnu Uttarakhand

पशुपालकों के बीच पहुंचे पशुपालन मंत्री,राज्यस्तरीय नीति तैयार करने को लेकर लिए सुझाव

देहरादून।  ’सरकार पशुपालक के द्वार’ नाम से चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत पशुपालकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण किये जाने एवं राज्यस्तरीय नीतियां तैयार किये जाने के दृष्टिगत पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा द्वारा जनपद देहरादून के विकासखण्ड सहसपुर में पशुपालक (गाय पालक) श्याम सिंह के ग्राम कैंचीवाला, पशुपालक (कुक्कुट पालक)  मौ0 गफ्फार के ग्राम ढाकी, पशुपालक (बकरी पालक)  अर्जुन सिंह के ग्राम चिलीयो एवं विकासनगर स्थित पशुपालक (गाय पालक) आरती रूपाया के ग्राम हडूवाला के द्वार पर जाकर पशुपालकों को हो रही समस्याओं का संज्ञान लिया गया।

मंत्री द्वारा समस्याओं का त्वरित निराकरण किये जाने एवं पशुपालकों की जन आकांक्षाओं के साथ ही उनके द्वारा दिये गये सुझावों के अनुरूप कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुण्डीर, जला पंचायत अध्यक्ष, देहरादून मधु चौहान, अपर सचिव, पशुपालन/निदेशक, नितिन भदौरिया, निदेशक, पशुपालन डा0 प्रेम कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, शीप एण्ड वूल डेवलपमेन्ट बोर्ड डा0 अविनाश आनन्द एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version