विधायक कंडारी की एक और बड़ी सौगात,हिंडोलाखाल में डी फार्मा कोर्स की मंजूरी,इसी साल से शुरू हो जाएंगी क्लास
देहरादून। देवप्रयाग से भाजपा विधायक विनोद कंडारी का एक और प्रयास रंग ला गया है। शिक्षा के क्षेत्र में विधायक लगातार प्रयास करते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र में आगे देखे जा रहे हैं,हिंडोलाखाल पॉलिटेक्निक में जहां पहले मैकेनिक ट्रेड संचालित था, तो वही विधायक के प्रयास के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेड लाने में भी विधायक का प्रयास रंग लाया और पिछले साल से इलेक्ट्रिक ट्रेड के तहत कक्षाएं संचालित होने लग गयी है। वहीं अब हिंडोलाखाल पॉलिटेक्निक में डी फार्मा को भी मान्यता दिलाने में विधायक कंडारी सफल हो गए हैं,जिसको लेकर इस वर्ष से 60 छात्रों के प्रवेश को मंजूरी मिल गई है। जिन छात्रों को डी फार्मा की पढ़ाई के लिए दूर जाना पड़ता है वह अपने घर के आसपास रहकर भी डी फार्मा का कोर्स कर सकते हैं। विधायक विनोद कंडारी के इस कदम की क्षेत्र में खूब सराहना भी हो रही है कि वह हिंडोलाखाल में डी फार्मा की पढ़ाई को मंजूरी दिला चुके हैं।