धाकड़ धामी का एक और धाकड़ फैसला,फिजूलखर्ची रोकने के लिए अफसरों के लिए बड़ा आदेश जारी
देहरादून। धाकड़ धामी का एक और धाकड़ फैसला सामने आया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सचिवालय में अफसर से अब वाहनों का बेड़ा वापस होगा,एक अवसर को राज्य संपति विभाग से एक ही वाहन मिलेगा,सचिवालय से हटकर एक से अधिक विभागों का चार्ज संभालने वाले अफसरों को राज्य संपति विभाग का वहां सरेंडर करना होगा,अभी सचिवालय में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,सचिव, अपर सचिवों के पास कई विभागों का चार्ज है,अफसरो के पास सचिवालय का चार्ज होने से राज्य संपति का वहान तो मिलता ही है,अपने-अपने विभागों के वाहनों का बेड़ा भी इनके पास है, कई अपर सचिव फील्ड में निदेशक का भी चार्ज संभाले हुए,कई पर सचिव, अपर सचिव के साथ परियोजनाओं का भी जिम्मा है। परियोजनाओं के वहान भी अफसरों प्रयोग कर रहे हैं,अधिक वाहन होने से अफसर के घरेलू कामों में इनका इस्तेमाल होता है,सरकार ने फिजूल खर्ची रोकने को ऐसे अफसर के लिए अतिरिक्त वहां सरेंडर करने के आदेश जारी कर दिया है, सचिव राज्य संपत्ति विनोद कुमार सुमन की ओर से संबंध में आदेश जारी किए गए हैं।
राज्य संपत्ति विभाग के पास अपने कुल 112 वाहन हैं, 45 वाहन किराए पर लिए गए हैं, तत्कालीन जरूरतों पर और वाहन किराए पर लिए जा रहे हैं,इससे साफ है कि अवसर बड़ी संख्या में विभागीय वाहनों का भी इस्तेमाल कर रहे हैं,दरअसल सचिवालय में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव,सचिव,प्रभारी सचिव, अपर सचिव,संयुक्त सचिव,निजी सचिव संवर्ग के अफसर बड़ी संख्या में ऐसे में है। ऐसे में यदि ये अवसर राज्य संपति विभाग के वहां सरेंडर कर देते हैं तो खर्च काफी हद तक काम हो सकता है।