उत्तराखंड से बड़ी खबर

बिना नेता प्रतिपक्ष के कांग्रेस की तरफ से अनुपमा रावत ने संभाला मोर्चा,महंगाई के मुद्दे पर सदन के भीतर और बाहर अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन

देहरादून। उत्तराखंड में आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो गया हालांकि कांग्रेस इस बार सत्र में बिना नेता प्रतिपक्ष के ही शिरकत कर रही हो जिससे सदन में विपक्ष कुछ कमजोर सा नजर आ रहा है। लेकिन दूसरी तरफ सदन के पहले दिन पूर्व सीएम हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत ने सबका ध्यान आकर्षित भी किया। सरकार को घेरने के लिए हालांकि कांग्रेस ने भले ही सामूहिक रूप से सदन में कोई रणनीति नहीं बनाई । लेकिन हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेसी विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को अकेले ही घेरने की कोशिश की। राज्यपाल के अभिभाषण शुरू होने से पहले ही अनुपमा रावत दो दुपट्टे को ओड कर आई थी,जिसमे से एक दुपट्टे में बढ़ती हुई महंगाई का जिक्र किया गया था। जिसको उन्होंने सदन के समक्ष रखा भी । वही सदन से बाहर निकलते ही अनुपमा रावत ने कुछ देर विधानसभा की गैलरी पर महंगाई के खिलाफ विरोध करती हुई नजर भी आई। जिससे कहा जा सकता है कि भले ही कांग्रेसी विधायक नेता प्रतिपक्ष को लेकर कशमकश करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन सदन के पहले दिन कॉन्ग्रेस की कमजोरी को अनुपमा रावत ने भरने की कोशिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!