47 विधायकों में से किसी की भी लग सकती है मंत्री पद की लॉटरी,शपथ ग्रहण समारोह से पहले सभी विधायकों को दी गई अहम सूचना
देहरादून। उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर सामने आ रही है,जी हां कल मुख्यमंत्री पद की शपथ जहां पुष्कर सिंह धामी लेने जा रहे हैं, वहीं पुष्कर सिंह धामी के साथ कई कैबिनेट मंत्री भी कैबिनेट पद की शपथ लेंगे। जिसको लेकर उत्तराखंड में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि आखिरकार इस बार किन-किन चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। लेकिन भाजपा की तरफ से जो जानकारी मिल रही है उसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पहुंचने के चलते जो भी लोग पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर उपस्थिति होंगे उन्हें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट जरूर करवानी होगी,भाजपा सूत्रों की माने तो सभी विधायकों को सूचित भी किया गया है कि वह अपना कोविड टेस्ट करवा ले। यानी कि जो भी मंत्री पद की कल विधायक शपथ लेंगे उन्हें कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता होगी, तभी वह मंत्री पद की शपथ कल ले पाएंगे। जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि अगर सभी विधायकों को कोरोना का टेस्ट करवाने के निर्देश दिए गए हैं,तो फिर मंत्री पद की लॉटरी 47 विधायकों में से किसी की भी लग सकती है। विधायकों के साथ जो भी पदाधिकारी कार्यक्रम समारोह के दौरान मंच पर रहेंगे उन्हें भी कोरोना टेस्ट करवाना होगा।