प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन से खतरे में गेस्ट टीचर की नियुक्ति,लेकिन विभाग ने निकाला समायोजन का रास्ता
देहरादून । उत्तराखंड शिक्षा विभाग में एलटी से प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन होने की वजह से करीब 150 के लगभग गेस्ट टीचरों की नौकरी खतरे में पड़ जाएंगी,क्योंकि प्रमोशन पाएं शिक्षकों को दुर्गम में दी गई सेवा के चलते अब उन्हे सुगम में नियुक्ति दी जाएंगी,यानी साफ है कि 150 गेस्ट टीचर इससे प्रभावित भी होंगे,लेकिन शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि जिन गेस्ट टीचरों को हटाया जाएंगा,उन्हे समायोजन का मौका दिया जाएंगा,यानी जो गेस्ट टीचर दूसरी स्कूलों में सेवाएं देना चाहिंगे उन्हे मौका दिया जाएगा।
थमेगा विवाद,सुगम की चाह भी होगी पूरी
दरअसल एलटी से प्रवक्ता पदों पर हुए प्रमोशन के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया में गेस्ट टीचरों के पदों को शिक्षा विभाग ने खाली नही दर्शया था,जिससे राजकीय शिक्षक संगठन ने विरोध दर्ज किया था,और गेस्ट टीचरों के पदों को खाली दर्शाने की मांग की थी,लेकिन सरकार गेस्ट टीचरों को हटाने की मूड में नहीं थी,लेकिन शिक्षकों को आपत्ति सुगम के स्कूलों में गेस्ट टीचरों की तैनाती को लेकर ज्यादा थी,क्योंकि काउंसलिंग के बाद सुगम के स्कूलो में प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन पाए शिक्षकों को मौका न मिलता, लेकिन अब शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग तबादला एक्ट के तहत प्रमोशन पाए शिक्षकों को नियुक्ति देगा,जिसके तहत 10 साल से ज्यादा दुर्गम में सेवाएं देने वाले शिक्षकों को सुगम में आने का मौका दिया जाएगा। माना जा रहा है कि विभाग के इस निणर्य से जो गतिरोध शिक्षक संगठन को था वह दूर हो जाएगा।