उत्तराखंड में कोरोना पर काबू पाने के लिए सेना की ली जा सकती है मदद,कैबिनेट मंत्री ने कही बड़ी बात
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अब बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सेना की मदद ली जा सकती है। प्रदेश के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने जानकारी दी है बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल रेजीमेंट से मदद ली जा सकती है जिसके लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात हो चुकी है राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी इस बारे में उन्होंने बात की है और आज मुख्यमंत्री भी राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। सेना के अधिकारी और जवानों को फील्ड में कोविड कंट्रोल और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी दी जा सकती है। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि सेना प्लानिंग के तहत काम करती है और प्रदेश में कई आपदाओं में अपना सहयोग दे चुकी है इसलिए इस समय अब उनकी मदद भी ली जा सकती है