उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग बुझाएंगे सेना के हेलीकॉप्टर, केंद्र मदद के लिए आया आगे
देहरादून : उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं। जंगलों की आग ने विकराल रुप ले लिया है जिससे ग्रामीणों को परेशानी में डाल दिया है. जंगलों की आग गांववालों के घरों तक जा पहुंची है। इस आग से कई मावेशी जलकर खाक हो गए वहीं लोगों को काफी नुकसान हुआ है। लेकिन अब उत्तराखंड के जंगलों की आग सेना के हेलीकॉप्टर बुझाएंगे। जी हां बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस मामले से गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया। वहीं सीएम ने जंगलों की आग बुझाने के लिए केंद्र से हेलीकॉप्टर की मांग की। वहीं अमित शाह ने सीएम तीरथ सिंह रावत को हर संभव मदद का आश्वासन दिय़ा. जिसके बाद मंत्रालय ने दो सेना के हेलीकॉप्टरों को उत्तराखंड आग बुझाने के लिए भेजने की अनुमति दे दी है।
बता दें कि सेना के दो हेलीकॉप्टर उत्तराखंड के जंगलों की लगी आग को बुझाएंगे। इसी के साथ केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की टीम भी उत्तराखंड भेजने की बात कही है। इस बीच सीएम तीरथ सिंह रावत ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है।