Apnu Uttarakhand

अरविंद पाण्डेय “अटल ई संवाद” के माध्यम से करेंगे जनता की समस्याएं हल,ग्रीन जनपदों में जांची जाएंगी बोर्ड पेपर की कॉफिया

देहरादून । कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने आज अपने विभागों के सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करते हुए कई अहम निणर्य लिए है,जी हां शिक्षा विभाग के साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसला ये निकल कर यह आया कि 13 मई को अरविंद पांडे अटल ई जनता संवाद करेंगे । वर्चुअल क्लास के माध्यम से 500 विद्यालयों में यह संवाद होगा , संवाद के माध्यम से अरविंद पांडे पंचायतों और शिक्षा व्यवस्था की समस्याओं की जानकारी लेंगे,साथ ही विभागीय अधिकारियों से संवाद के दौरान आने वाली समस्याओं का भी समाधान करेंगे,सोशल डिस्टेसिंग को देखते हुए वर्चुअल क्लॉस वाले स्कूलों में कुछ स्कूलों के अभिभाक संघ के पदाधिकारी और कुछ पंचायत प्रतिनिधि और सामजिक कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

बोर्ड परीक्षाओं की काफी जांचने के निर्देश

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को ग्रीन जनपद वाले जिलों में जांचने के निर्देश दिए हैं । 2 या 3 दिन के भीतर कापियां जांचने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं । साथ ही जो बोर्ड की परीक्षाएं शेष रह गई है उनको लेकर भी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं । खास बात यह है कि गेस्ट टीचरों के मानदेय बढ़ाए जाने प्रस्ताव को कैबिनेट में लाने के भी शिक्षा मंत्री ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए।

 

Exit mobile version