Apnu Uttarakhand

दुर्गम इलाकों में अरविंद पांडेय की धुआंधार पारी,युवाओं को किया चकित,किट और नेट देने का ऐलान

देहरादून । उत्तराखंड के शिक्षा और खेल मंत्री अरविंद पांडेय इन दिनों अस्कोट से आराकोट तक की यात्रा पर है,अपनी इस यात्रा हरेला पर्व के तहत अरविंद पाण्डेय प्रदेश के स्कूलों का दौरा कर वृक्षारोपण के साथ सरकार के द्वारा खुलने वाले अटल उत्कृष्ट स्कूलों को लेकर भी राय ले रहे हैं अरविंद पांडे आज उत्तरकाशी के दौरे पर रहे जहां उन्होंने कई जगहों पर वृक्षारोपण किया वह इस दौरान जौनसार बावर के आराध्य देव हनोल महासू देव पहुंचकर दर्शन भी किए,महासू देव के दर्शन वृक्षारोपण और जगह-जगह आम जनता से अटल उत्कृष्ट स्कूल यानी इंग्लिश मीडियम में खुलने वाले स्कूलों को लेकर सुझाव भी लिए,लेकिन इस दौरान अरविंद पांडेय ने युवा का दिल भी जीता, जी हाँ पहाड़ो में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं लेकिन मौदान और खेल समान की कमी युवा प्रतिभाओं में रहती है,इसी समस्या का कुछ हद तक समाधान अरविंद पांडेय ने किया,अपने दौरे के दौरान उत्तरकाशी के हनोल में बॉलीबाल खेल रहे खिलाड़ियों के साथ जहां अरविंद पांडेय ने बॉलीबाल खेल कर युवाओं का मनोबल बढ़ाया वहीं इस दौरान जब अरविंद पांडेय ने बॉलीबाल की नेट की खराब हालत देखी तो अरविंद पांडेय ने बॉलीबाल खेल रहे युवाओं को नेट के साथ 2 बॉलीबाल भी देने के निर्देश दो दिन के भीतर युवाकल्याण विभाग को दिए,वहीं मोरा गांव में क्रिकेट खेल रहे युवाओं के साथ भी अरविंद पांडेय ने क्रिकेट खेलकर मनोबल बढ़ाया । मोरा गांव के युवा को क्रिकेट की किट दो बैट देने के निर्देश 2 दिन के भीतर युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों को दी । वही खेल मंत्री के द्वारा खेल सामग्री देने के साथ ही अपने साथ खेलने के लिए युवाओं ने आभार जताया । वही खेल मंत्री अरविंद पांडेय की क्रिकेट की पिच पर इस दौरान धुआंधार बैटिंग देखने को मिली, जिससे युवा हैरान रहे बॉलीबाल में भी बेहतर सर्विस को लेकर युवा चकित रह गए है कि उत्तराखंड का खेल मंत्री इतने फिट है हर हर प्रकार के खेल की बारकियो को समझते है।इस दौरान अरविंद पांडेय ने सभी युवाओं को फिट और स्वस्थ रहने के लिए निरन्तर खेलने की बात युवाओं से कहीं।

Exit mobile version