Apnu Uttarakhand

धामी सरकार के दोबारा सत्ता में वापसी होते ही शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव,आरके कुंवर का फिर मिली निदेशक की जिम्मेदारी

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबरें प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही शिक्षा विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव होना शुरू हो गया है, धामी सरकार 2 के  आते ही शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद से सीमा जौनसारी की छुट्टी कर दी गई है, जबकि आरके कुंवर को फिर से शिक्षा निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुमार को बनाया गया तो वही सीमेट के निदेशक की जिम्मेदारी फिर से सीमा जौनसारी को दी गई है। आपको बता दें कि पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा शिक्षा विभाग में करीब 1 साल पहले बड़े बदलाव किए गए थे । जिसमें आर के कुंवर को निदेशक पद से छुट्टी कर दी गई थी लेकिन अब शिक्षा विभाग से अरविंद पांडे की छुट्टी कैबिनेट मंत्री के होने के बाद नए फैसले शिक्षा विभाग में शुरू हो चुके हैं । माना जा रहा है कि अगले और कुछ दिनों में बड़े स्तर पर शिक्षा विभाग में अधिकारियों की जिम्मेदारी में फिर बदलाव देखने को मिलेगा।

Exit mobile version