सुब्रमण्यम स्वामी को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने दी बधाई,228 बर्खास्त कर्मचारियों से नहीं है कोई झगड़ा – ऋतु खण्डूरी
देहरादून। विधानसभा से 228 कर्मचारियों की बर्खास्तगी और जाने-माने वकील और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के सुझाव पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का बयान सामने आया है। ऋतु खंडूरी का कहना है कि विधानसभा से जिन कर्मचारियों हटाया गया था,वह उसे आज भी सही मानते हैं, क्योंकि नियम कानूनों के तहत ही उन्होंने यह निर्णय लिया था। साथ ही सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा जिस तरीके से विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों को बहाली को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा गया है,और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से भी उन्होंने आग्रह किया कि बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल किया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का साफ तौर से कहना है, कि सुब्रमण्यम स्वामी को वह बधाई देते हैं, अगर वह सुप्रीम कोर्ट में भी इस लड़ाई को लड़ने की बात कर रहे हैं,क्योंकि सुब्रमण्यस्वामी एक जाने-माने वकील है, इसलिए उन्हें वह इस मामले को लड़ने के लिए बधाई देते हैं, लेकिन मामला कोर्ट में भी है, इसलिए इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती हैं,लेकिन सुप्रीम कोर्ट इसमें पहले ही फैसला सुना चुका है।
बर्खास्त कर्मचारियों से नहीं कोई झगड़ा
ऋतु खण्डूरी कहना है कि बर्खास्त कर्मचारियों से उनका कोई झगड़ा नहीं है,नियमों के तहत ही उन्होंने निर्णय लिया था,और आज भी वह अपने निर्णय को सही मानती है। वहीं कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के द्वारा कुछ दिनों पहले विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर बर्खास्त कर्मचारियों की बहाली की गई थी। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल को साफ कह दिया था कि नियमों के तहत ही उन्होंने यह फैसला लिया है,और 228 कर्मचारियों को लेकर जो निर्णय लिया है,वह 8 लाख बेरोजगार युवाओं के हित में देखते हुए लिया गया है।