Apnu Uttarakhand

यूपी-उत्तराखंड के बीच सुलझा परिसंपत्तियों का विवाद, CM धामी बोले- बड़े भाई ने दिखाया बड़ा दिल

देहरादून : उत्तराखंड और यूपी सरकार के बीच चल रहे परिसंपत्तियों विवाद सुलझ गया है। बता दें कि सीएम धामी दो दिवसीय लखनऊ दौरे पर हैं। जहां आज दूसरे दिन सीएम धामी की सीएम योगी के साथ परिसंपत्तियों के बंटवारे को लेकर बैठक थी जो की खत्म हो गई है। दोनों राज्यों के सीएम ने आज बैठक कर कई मुद्दों पर सहमति जताई और आज ये परिसंपत्ति का विवाद खत्म हो गया है। सीएम धामी ने खुद पीसी कर ये जानकारी दी। सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने हमारी सारी बातें सुनी और उनको आभार जताया।

इस बैठक में फैसला लिया गया है कि अलकनंदा होटल उत्तराखंड को मिलेगा। इसी के साथ वन विभाग को 90 करोड़ रुपये मिलेंगे। सीएम ने इसके लिए सीएम योगी का आभार जताया।  सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि हमारा एक मातृ प्रदेश उत्तर प्रदेश है। सीएम ने कहा कि बड़े भाई ने बड़ा दिल दिखाया। सभी मुद्दों पर सहमति बनी।  सीएम ने कहा कि जो मुद्दे बचे हैं वो भी जल्द पूरे होंगे।

आपको बता दें कि दोनों राज्यों की सीएम की हुई इस बैठक में 20 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति का विवाद सुलझ गया है। दोनों सरकारों की सहमति से सभीवाद वापस लिए जाएंगे।

Exit mobile version