Apnu Uttarakhand

विधानसभा अध्यक्ष के नाती ढाई साल की उम्र में ही योग करने के बता रहें है फायदे ,कोरोना को भगाने के लिए योग करने की दे रहे हैं सलाह

देहरादून । योग सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी एक तरह की कला है। ये बच्चे के जीवन में उत्साह तो पैदा करेगा ही, साथ ही उसे फिट भी रखेगा यही संदेश दे रहे हैं उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती मानविक नारंग।ढाई साल के मानविक नारंग लॉकडाउन के दौरान से ही घर पर नित्य योग क्रियाएं करने का प्रयास करते हैं। साथ ही आते जाते सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस रखने के लिए भी जागरूक करते रहते हैं।डोईवाला स्थित घर में मानविक नारंग प्रतिदिन ही योग करते हैं साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों को भी योग करने के लिए जिद करते हैं। वह अक्सर घर के बगीचे में रखे एक पत्थर पर बैठकर योग साधना करने की भी कोशिश करते हैं।उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाती मानविक अपनी तुतलाती आवाज में अक्सर लोगों को कहते रहते हैं कि हमें कोरोना से बचना है तो योग करना ही होगा।

Exit mobile version