Apnu Uttarakhand

वृक्षा रोपण के साथ होगी अटल उत्कृष्ट विद्यालय की शुरुआत,15 दिनों में 190 इंग्लिश मीडियम स्कूलों की मिलेगी सौगात

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे इस बार भी हरेला पर्व खास अंदाज में मनाएंगे। पिछले वर्ष जहां अस्कोट से आराकोट तक की यात्रा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के द्वारा हरेला पर्व मनाने के साथ अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के नींव तलाशने को लेकर की गई थी । वहीं इस वर्ष भी हरेला पर्व शिक्षा मंत्री खास अंदाज में मनाने जा रहे हैं। इस बार 1 जुलाई से 15 जुलाई तक गौरा देवी पर्यावरण जागरण यात्रा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय करेंगे । जिसमें 13 जनपदों में जकार हरेला पर्व अरविंद पांडेय मनाएंगे। साथ ही सभी जिलों में जाकर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ शिक्षा मंत्री करेंगे। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय नहीं उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाने की दृष्टि को देखते हुए 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय शुरू करने जा रहे हैं जिनमें इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई कराई जाएगी जिसकी शुरुआत उत्तराखंड में होने जा रही है स्कूलों का उद्घाटन जुलाई से शुरू हो जाएगा। 15 दिनों के भ्रमण के दौरान शिक्षा मंत्री करीब 50 विधानसभाओं में पहुंचकर अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शुभारंभ करेंगे, जहां से सभी जनपदों में अटल उत्कृष्ट विद्यालय का शुभारंभ हो जाएगा। साथ ही पर्यावरण को लेकर भी शिक्षा मंत्री संदेश देंगे जिसके तहत वह वृक्षारोपण कार्यक्रम भी सभी जगहों पर करेंगे।

Exit mobile version