Apnu Uttarakhand

नर्सिंग भर्ती परीक्षा से पहले स्थायी नौकरी देने को लेकर ऑडियो वायरल,1 लाख रुपये में पक्की नौकरी मिलने की हो रही है बात

देहरादून। उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती परीक्षा को जहां कई बार स्थगित किया जा चुका है, वही बार-बार नर्सिंग भर्ती परीक्षा क्यों स्थगित हो रही है यह बात भी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन अब नर्सिंग भर्ती परीक्षा से पहले एक ऐसा ऑडियो वायरल हो रहा है जिससे नर्सिंग भर्ती परीक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं,नर्सिंग भर्ती परीक्षा में 15 लाख रुपए में जहां भर्ती किए जाने की बात कही जा रही है वहीं जो लोग संविदा पर काम कर रहे हैं उन्हें एक – एक लाख रुपये जमा कर पक्की नौकरी दिए जाने का भी ऑडियो में जिक्र हो रहा है, हमें जो दो वायरल ऑडियो प्राप्त हुए हैं उनमें दोनों में एक – एक लाख में संविदा की जगह पक्की नौकरी दिए जाने की बात कही जा रही है, वही अपने साथी को एक लाख रुपये जमा करने के साथ यह भी कहा जा रहा है, कि जो जूनियर भर्ती में जा रहे हैं वह 15 लाख अपने चयन को देने के लिए तैयार है, इसलिए 1 लाख का रिस्क स्थाई नौकरी के लिए लिया जा सकता है, सरकार को इस मामले को   गंभीरता से लेकर जांच करनी चाहिए,कि आखिर कौन वह लोग हैं जो इस तरह की की बात स्थाई नौकरी में पैसे देकर लगाने की कर रहे हैं, और साथ ही जो 15 लाख की बात कहीं जा रही है उसकी क्या सच्चाई है,हालांकि हम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि तो नहीं करते हैं। लेकिन सरकार से जरूर यह कहना चाहते हैं कि स्थाई नौकरी के लिए एक लाख देने की जो बात है उसकी जांच की जानी चाहिए,कि आखिर यह ऑडियो जो वायरल हो रहा है उसकी कितनी सच्चाई है, क्योंकि अगर सरकार संविदा कर्मचारियों को पक्का करती है तो उसके लिए पैसे की नहीं बल्कि सरकार के निर्णय की जरूरत होती है और सरकार के द्वारा जो निर्णय लिए जाते हैं वह पैसे से नहीं जन भावनाओं से लिए जाते हैं, इसलिए जो ऑडियो वायरल हो रहा है उसकी तह तक जाकर सरकार को जांच करनी चाहिए। वायरल ऑडियो में नर्सिंग भर्ती परीक्षा को लेकर जो बात कही जा रही है, वह सबसे ज्यादा खास यह है कि जो लोग एक -एक लाख रुपये जमा कर स्थाई नौकरी देने की बात कर रहे हैं, वह यह आश्वासन संविदा कर्मचारियों को दे रहे हैं कि नर्सिंग भर्ती परीक्षा को ऐसे ही स्थगित नहीं कराया गया है।

Exit mobile version