देशसुर्खियां

गजब मुख्यमंत्री ने एक झटके में कर दिए 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों के ट्रांसफर

पंजाब । पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी के तहत, शिक्षा विभाग के ऑनलाइन पोर्टल के जरिए स्कूल टीचर्स के तबादलों (ट्रांसफर) को हरी झंडी दे दी. मुख्यमंत्री के एक बटन दबाते ही 10,099 अध्यापकों और वॉलंटियरों का मेरिट के आधार पर उनकी पसंद के मुताबिक वर्क स्टेशनों पर ट्रांसफर कर दिया गया, यानी सभी को मनचाही पोस्टिंग दी गई. इस मौके पर शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला भी मौजूद रहे.ऑनलाइन सिस्टम के तहत अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है.

ट्रांसफर के लिए 35,386 अध्यापकों और वॉलंटियरों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, हालांकि इनमें से 15,481 आवेदन अयोग्य पाए गए, क्योंकि वे पॉलिसी के तहत तय मापदंडों को पूरा नहीं करते थे.ऑनलाइन सिस्टम के तहत अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है.
पहली बार कंप्यूटर टीचर्स और अलग-अलग वर्गों के शिक्षा वॉलंटियर्स को भी टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी के दायरे में लाया गया.
‘खाली पदों को भरने और अच्छी शिक्षा में मिलेगी मदद’
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नई टीचर्स ट्रांसफर पॉलिसी, खाली पदों को भरकर अच्छी शिक्षा देने के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक साबित होगी. इससे बिना किसी रुकावट के एकेडमिक सेशन जारी रखने में मदद मिलेगी. अध्यापकों को केवल मेरिट के आधार पर उनके पसंदीदा स्टेशन पर नौकरी करने की तसल्ली भी मिलेगी. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि स्कूल टीचर्स के ट्रांसफर के लिए जल्द ही अध्यापक तबादला एक्ट लाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!