तीरथ मंत्रिण्डल में बंशीधर और बिशन सिंह चौफाल को जगह मिलना तय,कोन से अन्य चेहरे दौड़ में शामिल,पढ़िए पूरी खबर
देहरादून। राजभवन में आज शाम 5 बजे तीरथ कैबिनेट के मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो जाएगा । यानी टीम तीरथ की कैबिनेट की झलक 5 बजे सबके सामने आ जाएगी कि कौन-कौन तीरथ की टीम में कैबिनेट मंत्री होंगे। जिस तरीके से उत्तराखंड में सियासी घटनाक्रम भाजपा में बदला है । उससे कई चीजें साफ होती हुई नजर आ रही हैं कि तीरथ की टीम में कौन से नए कैबिनेट मंत्री शामिल हो सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के हटाए जाने के बाद अब साफ है कि मदन कौशिक को कैबिनेट में जहां जगह नहीं मिलेगी वहीं बंशीधर भगत को प्रदेश अध्यक्ष हटाए जाने के बाद उन्हें टीम तीरथ में कैबिनेट मंत्री बनाया जाना तय है। साथ ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल का भी लगभग कैबिनेट मंत्री बनना तय है। बात अगर कुमाऊं की करें तो कुमाऊं से विशन सिंह चौपाल और बंशीधर भगत के नाम पर लगभग कैबिनेट में शामिल करने पर सहमति बन गई है, तो वही कुमाऊं से पुष्कर सिंह धामी,बलवंत सिंह भौंरियाल, चंद्र पंत में से भी किसी को कैबिनेट में जगह मिल सकती हैं। बात कर गढ़वाल मंडल की करें तो हरिद्वार जिले से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद एक कैबिनेट मंत्री का पद हरिद्वार जिले में जा सकता है। जिसमें सुरेश राठौर और यतिस्वरानंद में से किसी को कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। जबकि गढ़वाल मंडल की बात अन्य चेहरों की करें तो मुन्ना सिंह चौहान, गणेश जोशी, महेंद्र भट्ट में से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है। जबकि रितु खंडूरी को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। लेकिन कुछ ही घंटों में तीरथ मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो जाएगी। आखिर कौन से मंत्री शाम को 5 बजे शपथ लेंगे।