बंशीधर तिवारी ने ली समीक्षा बैठक,कई बिंदुओं पर निर्देश जारी
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी द्वारा प्राधिकरण की प्रस्तावित एवं गतिमान परियोजनाओं की प्रगति के लिए एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर उनके द्वारा निर्देश जारी किए गए।
-बैठक में इको पार्क के संबंध में अवगत कराया गया, जिस पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि इको पार्क निर्माण के लिए शीघ्र डीपीआर तैयार टेण्डर की कार्यवाही पूर्ण की जाये।
-बैठक में प्रस्तावित आढत बाजार चौडीकरण से प्रभावित होने वाले दुकानदारों / आढतियों की परिसंपत्तियों के मूल्यांकन के अंतिगीकरण एवं व्यपारियों की सहमति / अनापत्ति संबंधित बिंदुओं हेतु दिनांक 17/02/2024 को एक बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गए।
-प्रस्तावित आढत बाजार के निकट स्थित ग्राम ब्राह्मणवाला में स्थित भूमि पर मच्छी बाजार को स्थानान्तरित किये जाने के संबंध में शीघ्र प्रस्ताव तैयार करते हुए उक्त प्रस्ताव की Feasibility एवं Financial Viabilty से संबंधित बिंदुओं पर परीक्षण के निर्देश उपाध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गये।
-बैठक में उपाध्यक्ष महोदय ने नवीन प्रस्तावित आढत बाजार/आढत बाजार पुनर्विकास परियोजना के शीघ्र शिलान्यास किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आढत बाजार के शिलान्यास के समय ही उद्यान अनुभाग से संबंधित कार्यों मालदेवता में प्रस्तावित वॉटरफॉल का सौन्दर्यकरण, गौरा देवी पार्क का सौंदर्यकरण, आई०एस०बी०टी० पार्क, इत्यादि का शिलान्यास भी कराये जाने के निर्देश उनके द्वारा दिये गये।
-बैठक में संज्ञान में आया कि दिलाराम चौक से मुख्यमंत्री आवास तक प्रस्तावित सौन्दर्यकरण कार्यों हेतु संबंधित ठेकेदार द्वारा किये जा रहे कार्यों में प्रगति नहीं लायी जा रही है। जिस पर उपाध्यक्ष महोदय ने निर्देशित किया कि संबंधित ठेकेदार को नोटिस प्रेषित करते हुए कृत कार्यों की अद्यतन प्रगति से 03 दिवस के भीतर अवगत कराया जाये तथा शेष कार्य ससमय पूर्ण किये जाये। अन्यथा की स्थिति में संबधित ठेकेदार / फर्म के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये।
-बैठक में संज्ञान में आया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट, 2023 के दौरान जनपद में किये फसाड सुधारीकरण/सौंदर्यकरण कार्य कई स्थानों पर अपूर्ण हैं, जिस संबंध में निर्देशित किया गया कि अवशेष सभी अपूर्ण कार्यों को गुणवत्ता सहित प्राथमिकता पर पूर्ण कराया जाये।
-बैठक में हरबर्टपुर में नवनिर्मित बस अड्डे एवं सिटी फॉरेस्ट परियोजना का शीघ्र लोकार्पण किये जाने एवं प्रस्तावित तहसील पार्किंग परियोजना का शिलान्यास भी शीघ्र किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
-बैठक में आमवाला तरला स्थित आलयम आवासीय परियोजना की रेरा पंजीकरण विस्तारीकरण एवं परियोजना के वित्त पोषण हेतु प्रस्तावित लोन की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये।
-बैठक में अवगत कराया गया कि आलयम् आवासीय परियोजना स्थल पर कतिपय व्यक्तियों/नगर निगम द्वारा भूमि के संबंध में स्वामित्व जताया जा रहा है। जिससे निर्माण कार्यों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। निर्देश दिये गये कि परियोजना स्थल का सीमांकन कर निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से ससमय पूर्ण कराया जाये।
-बैठक में निर्देशित किया गया कि प्राधिकरण की समस्त आवासीय परियोजना के विक्रय हेतु एक Marketing Plan तैयार किया जाये एवं आलयम आवासीय परियोजना पर न्यूनतम एक मार्केटिंग स्टाफ को नियुक्त किया जाये।
-बैठक में धौलास आवासीय परियोजना के कार्यों को शीघ्र पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा साथ ही लोन के संबंमें शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
-बैठक में अवगत कराया गया कि प्राधिकरण की इन्दिरा मार्केट परियोजना का कार्य धीमी गति से योजना स्थान पर किया जा रहा है तथा सबंधित फर्म को कार्य में प्रगति लाये जाने हेतु विभिन्न बार निर्देशित भी किया जा चुका है। जिस हेतु निर्देशित किया गया कि चूंकि प्रभावित दुकानदारों की दुकानों का आवंटन शीघ्र किया जाना है। इस हेतु संबंधित कर्म Saamag MDDA Realty Pvt. Ltd को Termination नोटिस प्रेषित करते हुए योजना के संबंध में वित्तीय व्यवहारिता की जाँच कर टेण्डर की कार्यवाही संपादित की जाये।
-बैठक में अवगत कराया गया कि आई०एस०बी०टी० बस स्टेशन से प्रतिदिन फीस के रूप में जो राजस्व प्राप्त हो रहा है, वह अन्य राज्यों की अपेक्षा बहुत कम है। जिस हेतु आईएसबीटी अड्डा शुल्क एवं परिसर अंतर्गत पूर्व में आवंटित दुकानों हेतु निर्धारित मासिक शुल्क को पुनरीक्षित किये जाने हेतु गठित समिति को आई०एस०बी०टी० में अध्यासित यूनियन से वार्ता कर 01 सप्ताह के भीतर प्रस्तात तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये।
-बैठक में निर्देशित किया गया कि आई०एस०बी०टी० के निकट स्थित प्राधिकरण की भूमि के विकास हेतु व्यावसायिक प्लॉटिंग का प्रावधान करते हुए एक ले-आउट प्लान तैयार कर लिया जाये।
-बैठक में सुझावित किया गया कि जनपद में विद्यमान विभिन्न सरकारी विद्यालय / सस्थानों में खेल-कूद गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैडमिंटन कोर्ट, फुटबॉल कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट इत्यादि का विकास किया जाये, जिससे स्कूलों में बच्चों के साथ साथ जनसामान्य को भी लाभ दिया जा सके, जिस संबंध ने निर्देशित किया गया उक्त के परिपेक्ष्य में विद्यालय / संस्थानों का चिन्हिकरण करते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाये।
-बैठक में शमन कैम्प आयोजन में मानचित्रों के कम निस्तारण के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया तथा सभी सेक्टर अभियंताओं को निर्देश दिये गये कि आगामी शमन कैंपों में अधिक से अधिक वादी/पत्रावलियों/मानचित्रों का निस्तारण किया जाये।
-बैठक में मानचित्रों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी जिसमें मानचित्र निस्तारण के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया, साथ ही निर्देश दिये गये कि प्राधिकरण में प्रस्तुत समस्त प्रकार के मानचित्रो का शीघ्र निस्तारण/जीरो पेंडन्सी की जाये।
– बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया कि शहर में जहां-जहां पर प्राधिकरण के माली पार्क इत्यादि की देखरेख के लिए तैनात किए गए हैं उनकी जीपीएस के माध्यम से लोकेशन लेना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, समस्त सहायक एवं अवर अभियंता व स्टाफ मौजूद रहे।