सुर्खियां

सावधान : गर्मी लगने पर भी न करें एसी प्रयोग,एसी का प्रयोग करने पर कोरोना बढ़ने का है खतरा – डीएम

देहरादून। कोराना वायरस महामारी से बचाव को लेकर जहां सरकार के द्धारा तमाम उपाय आम जनता को बताएं गए है कि कारोवा से बचाव के लिए शोसल डिस्टेंसिंग के साथ समय – समय पर अपने हाथों 20 सेकेण्ड तक धुले। इसके अलाव कई और उपाय भी सरकार के द्धारा कोरावा वायरस से बचवों को लेकर सुझाएं गए है। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही देहरादून जिला अधिकारी ने एक आदेश जारी किया है कि कोई भी व्यक्ति इस समय एसी नहीं चलाएगा इसके लिए बकायदा आदेश भी जारी किया गया है जिसमें स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि कोई भी एसी का प्रयोग दुकानों,नीजी कार्योलयों,प्रतिष्ठानों में एसी नहीं चलाया जाएगा। वहीं देहरादून के जिला अधिकारी से जब इस बारे में सवाल किया गया कि आखिर एसी पर रोक लगाएं जाने के पीछे क्या वजह है तो देहरादून के जिला अधिकरी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि एसी खोलने पर दरवाजे को बंद रखना पड़ता है जिस वजह से इंटर सरकुलेशन ज्यादा होता है और कमरे ड्राफ्ट लेट बनती है यानी एसी के चलाने से कमरे नमी पैदा होती है और बूंदे बनने शुरू हो जाती है जिसमें कोराना के फैलने का खतारा ज्यादा हो जाता है। देहरादून के जिला अधिकारी का कहना है कि इस वजह से लोग एसी की जगह फंखे का प्रयोग करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!