देहरादून

प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को दिवाकर भट्ट का समर्थन,कहा – सरकार करे आरक्षण खत्म

देहरादून । उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण को खत्म करने की मांग को लेकर जहां जनरल ओबीसी संवर्ग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गया है,वहीं अगर बात राजनीतिक दलों की करें उत्तराखंड में तो कोई भी राजनीतिक दल अभी तक जनरल ओबीसी संघ के साथ खड़ा नजर नहीं आया, भाजपा संगठन और सरकार जहां प्रमोशन में आरक्षण खत्म किए जाने के मसले पर असमंजस की स्थिति में नजर आ रहे हैं, वहीं कांग्रेस के समझ नहीं आ रहा है कि वह इस मसले पर सरकार का विरोध करें या कर्मचारियों का समर्थन करें, ऐसे में उत्तराखंड के क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर जनरल ओबीसी संवर्ग का साथ देने की बात कही है,उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने ऐलान किया है, कि जनरल ओबीसी संवर्ग को जो भी मदद अपने आंदोलन के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल से चाहिए होगी वह पूरी तरीके से कर्मचारियों के साथ खड़े हैं । साथ ही दिवाकर भट्ट का कहना है उत्तराखंड में प्रमोशन में आरक्षण खत्म होना चाहिए। नौकरी लगने पर जब कर्मचारी को आरक्षण मिल गया तो बार-बार प्रमोशन में आरक्षण देना गलत है। इसलिए यूकेडी का स्पष्ट मानना है उत्तराखंड में सरकार को प्रमोशन में आरक्षण खत्म कर देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!