वक्फ बोर्ड की संपत्ति पर अवैध कब्जे को लेकर बड़ा एक्शन,कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून। यूपी के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता अकबर अहमद डंपी सहित सात लोगों पर वक्फ बोर्ड की संपत्ति खुर्द-बुर्द और जाली दस्तवेजों से खरीद करने का आरोप है,जिसके चलते वक्फ बोर्ड ने अकबर अहमद डम्पी के खिलाफ मुकदमा दर्ज अलग – अलग धाराओं में कराया गया है,धारा 415 ,416 ,417 ,419, 420 ,463, 464, 465, 467 ,470, 471 व वक्फ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा है कि विसारतगंज रामगढ़ में वक्फ की 28 एकड़ जमीन जो लगभग 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत की है। जमीन वक्फ के नाम पर रजिस्टर्ड है।शादाब शम्स ने कहा कि पूर्व सांसद व बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी निवासी सिडार लॉज रामगढ़ ने फर्जी दस्तावेजों को लगाकर वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया है, इसके बाद नैनीताल के भवाली थाने में अकबर अहमद डंपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है,तो वहीं इसके साथ ही अन्य 7 लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, और जल्द ही वक्फ बोर्ड अवैध निर्माणों को हटाएगा।