Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड के शिक्षकों के लिए बड़ी और जरूरी खबर,जानिए किन मांगों पर सीएम दी सहमति,अधिकारियों को दिए निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर है,राजकीय शिक्षक संगठन की लंबित मांगों को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ राजकीय शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की बैठक में शिक्षकों की नियुक्ति मांगों पर सहमति बनी है जिनमें से निम्न बिंदुओं पर सहमति बनी है।

2 दिन के अंदर प्रवक्ता पदों पर प्रमोशन के लिए प्रस्ताव लोक सेवा आयोग हरिद्वार को शिक्षा विभाग भेजेगा,मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा सचिव ने शिक्षकों की इस मांग पर सहमति जताई है कि 2 दिन के भीतर प्रस्ताव लोक सेवा आयोग को भेज दिया जाएगा।

स्वतसत्रांत लाभ का जीओ निर्गत जारी करने पर सहमति बनी है।

प्रधानाचार्य के पदों पर प्रमोशन के लिए शिथिलीकरण पर भी मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की मांग पर सहमति जताई, जिसके तहत हेड मास्टर के पदों पर ढाई साल की सेवा पूरे करने वाले हेड मास्टरों को प्रधानाचार्य बनने का मौका मिल सकेगा। अभी तक 5 साल की सेवा करने वाले हेड मास्टरों को ही प्रधानाचार्य के पदों पर प्रमोशन मिलता है।

एससीईआरटी का ढांचा स्थापित करने पर भी सहमति बनी है।

तबादला सत्र शून्य होने के बावजूद धारा 27 के तहत शिक्षकों के ट्रांसफर करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है।

संस्कृत विषय के सहायक अध्यापकों की नियुक्ति किए जाने पर भी सहमति बनी है, लंबे समय से शिक्षक इस मांग को कर रहे थे कि संस्कृत विषय के पदों पर भी सहायक अध्यापक की नियुक्तिय हो।

अंतर मंडलीय हस्तांतरण पर भी सहमति बनी है।

उच्च शिक्षा विभाग की तर्ज पर शिक्षकों को यात्रा अवकाश दिए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने सहमति दी है।

वित्तीय प्रकरणों को वेतन विसंगति समिति और न्यायालय वादों को लीगल सेल में रखने के मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

Exit mobile version