Apnu Uttarakhand

शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान,लॉक डाउन में फंसे लोगों के लिए भोजन माता परोसेंगी भोजन

देहरादून । कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने की वजह से जो लोग अपने घरों को नहीं पहुंच पा रहे हैं। और उत्तराखंड में जगह-जगह फंसे पड़े हुए हैं, देखने को मिल रहा है कि भोजन की व्यवस्था भी ऐसे लोगों के लिए उपलब्ध नहीं हो पा रही है, इसको देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि जो लोग उत्तराखंड के अंदर अलग-अलग जगहों पर फंसे पड़े हैं, और उनके लिए भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो उनके लिए मिड डे मील के तहत निर्मित किचनो में भोजन बनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इसको लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को निर्देश भी दिए हैं । यानी कुल मिलाकर कहे तो जो लोग उत्तराखंड में फंसे पड़े हैं और उनको भोजन नहीं मिल पा रहा है तो ऐसे लोगों के लिए उत्तराखंड के स्कूलों में भोजन परोसने वाली भोजन माताएं भोजन बनाएंगे । शिक्षा के निर्देश पर जल्दी शिक्षा सचिव इसको लेकर आदेश जारी कर देंगे ।

Exit mobile version