Apnu Uttarakhand

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान,अतिरिक्त मानदेय के साथ प्रशस्तिप्रमाण बांटने का ऐलान,लेकिन शिक्षकों को करना होगा खास काम

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर हो इसको लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बड़ा ऐलान उन शिक्षकों के लिए किया है जो अवकाश के दिन या अतिरिक्त कक्षा बोर्ड परीक्षार्थियों की कक्षाएं लेने के लिए लगाएंगे,शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि जो शिक्षक अवकाश के दिन कक्षाएं संचालित करेंगे या अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करेंगे, उन्हें मानदेय के साथ प्रशस्तिप्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, साथ ही वह खुद ऐसे शिक्षकों को फोन कर हौसला अफजाई भी करेंगे। शिक्षा महानिदेशक का कहना है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा परिणाम को बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, और इसी के तहत शिक्षकों के लिए यह ऐलान किया गया है ताकि शिक्षक इसे प्रोत्साहित हों और उनका हौसला अफजाई भी हो।

 

Exit mobile version