Apnu Uttarakhand

अनुच्छेद 370 को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट से आया बड़ा फैसला,सीएम धामी का भी आया बयान

देहरादून। अनुच्छेद 370 को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया है।

सीएम धामी ने कहा कि भारत की संप्रभुता, एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जो ऐतिहासिक कार्य पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में गृह मंत्री अमित शाह ने किया उसे उच्चतम न्यायालय ने भी सही ठहराया है। सीएम धामी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला केन्द्र सरकार के देशहित और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के समग्र विकास हेतु लिए गए निर्णय पर मुहर है।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ”राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य की ओर से लिए गए केंद्र के फ़ैसले को चुनौती नहीं दी जा सकती है। अनुच्छेद 370 युद्ध जैसी स्थिति में एक अंतरिम प्रावधान था. इसके टेक्स्ट को देखें तो भी पता चलता है कि यह अस्थायी प्रावधान था।”

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए आदेश जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति और लद्दाख को अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के फ़ैसले को वैध मानता है।

Exit mobile version