उत्तराखंड से बड़ी खबर

शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला,सैकड़ों शिक्षक और कार्मिकों को झटका

देहरादून। उत्तराखंड  शिक्षा विभाग ने शनिवार को बड़ा कदम उठाते हुए 1100 से ज्यादा शिक्षक और कर्मचारियों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए। महानिदेशक- शिक्षा झरना कमठान ने शनिवार को इसके आदेश दिए । महानिदेशक के अनुसार केवल गंभीर रूप से बीमार और विद्या समीक्षा केंद्र से अटैच शिक्षकों को यथावत रहने दिया जाएगा। महानिदेशक ने कहा कि यह जानकारी में आया है कि पात्र शिक्षकों के साथ साथ कुछ अन्य शिक्षक-कर्मचारी भी अटैचमेंट पर हैं।कार्मिकों के अटैचमेंट पर होने से मूल स्कूल शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं। सभी निदेशक, एडी, सीईओ और डीईओ को अटैचमेंट निरस्त के आदेश दे दिए गए हैं। सभी से एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी गई है। 

अटैचमेंट वाले कार्मिकों का ब्योरा
प्रधानाचार्य 01
प्रधानाध्यापक 01
प्रवक्ता 40
एलटी  86
बेसिक शिक्षक 407
मिनिस्ट्रीयल कर्मी 464
चतुर्थ श्रेणी 105

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!