बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर करने के लिए बड़ा फैसला,जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी जांचेंगे काफी,परखेंगे छात्रों रिपार्ट कार्ड
देहरादून। देहरादून जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ मुकुल कुमार सती के द्वारा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में देहरादून जिले का परिणाम सुधारने की दिशा में एक बेहतर कदम उठाया गया है,जिसके तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी 10 वीं और 12 वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों को अब तक पढ़ाई गए पाठ्यक्रम को लेकर काफिया चेक करेंगे। इसको लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने एक आदेश भी जारी किया है, जिसके तहत शुरुआत उन स्कूलों से हो रही है, जिनका इस वर्ष का परीक्षा परिणाम आशाओं के अनुरूप नहीं रहा है, इसी के तहत उन्होंने कई स्कूलों के 10वीं और 12वीं के जो बोर्ड परीक्षाओं के छात्र हैं उनको अब तक क्या कुछ पाठ्यक्रम शिक्षकों के द्वारा पढ़ाया गया है, उनके काफी (नोट बुक) के माध्यम से चेक करने का निर्णय लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी अगस्त महीने तक पाठ्यक्रम के अनुसार जो सिलेबस अब तक पूरा हो जाना चाहिए था, उसको भी जांचने का काम करेंगे। कुल मिलाकर देखें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार को लेकर यह बेहतर फैसला है, मुख्य शिक्षा अधिकारी जहां एक तरफ छात्रों की नोटबुक के माध्यम से यह भी परखने का काम करेंगे कि अब तक क्या कुछ उनको पढ़ाया गया है,वहीं इस बहाने शिक्षकों के द्वारा की गई पढ़ाई का भी परीक्षण किया जाएगा कि उन्होंने छात्रों को कितना पढ़ाया है। उत्तराखंड शिक्षा विभाग में डॉक्टर मुकुल सती का नाम उन अधिकारियों में शुमार है,जो बेहतर काम और बेहतर परिणाम के लिए जाने जाते हैं, अब उनका यह फैसला वास्तव में सराहनीय भी है,और छात्रों के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे छात्रों में भी पढ़ाई के प्रति और ज्यादा उत्साह आएगा कि उनको जो पढ़ाया जा रहा है,उसे उनके शिक्षक के साथ मुख्य शिक्षा अधिकारी भी परखेंगे।