उत्तराखंड में स्कूल खोलने पर बड़ा फैसला,तीन चरणों मे खुलेंगे स्कूल,लेकिन कैबिनेट पर भी रहेंगे नजरें
देहरादून । उत्तराखंड में स्कूलों को खोलने के लिए सरकार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने मुख्य सचिव की मौजूदगी में शिक्षा विभाग की बैठक की जिसमें स्कूलों को खोलने पर विस्तार से चर्चा की गई है। खास बात यह है कि कल गांधी जयंती के अवसर पर छात्रों को स्कूल में न आने को लेकर निर्णय लिया गया है।साथ ही 15 अक्टूबर से स्कूल खोलने के केंद्र सरकार के निर्णय पर राज्य सरकार ने जिला अधिकारियों के माध्यम से अभिभावकों की राय लेने को लेकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए। जिसके बाद उत्तराखंड कैबिनेट स्कूल खोलने के फैसले पर चर्चा करेगी और स्कूल खोलने पर फैसला करेगी । बैठक में तीन स्टेज के तहत स्कूल खोलने पर मंथन वहां है, पहली स्टेज के तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के लिए स्कूल खोलेंगे तो दूसरी स्टेज में कक्षा 6 से 8 तक के लिए स्कूल खुलेंगे। वहीं तीसरी स्टेट में नर्सरी कक्षा 1 से 5 तक के लिए स्कूल खोले जाएंगे।