Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ा फर्जीवाड़ा आया समाने,शिक्षिका हुई निलंबित,अति गंभीर है आरोप

देहरादून। उत्तराखंड में दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षक किस तरीके से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसका एक उदाहरण पौड़ी जनपद में देखने को मिला जहां स्कूल की शिक्षिका के द्वारा स्कूल में स्वयं अपनी उपस्थिति देने की बजाय 10000 देकर एक शिक्षिका को को तैनात किया गया है। पूरा मामला पौड़ी जनपद के एकेश्वर ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल का है, जहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बंठोली में तैनात द्रोपदी मधववाल के द्वारा अपनी जगह किसी अन्य शिक्षक को ठेके पर रखा गया था। दरअसल मामला तब संज्ञान में आया जब ग्रामीणों के द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की गई जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज के द्वारा उप शिक्षा अधिकारी एकेश्वर ब्लॉक को निर्देश दिए गए कि वह स्कूल में जाकर निरीक्षण करें। उप शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान ही सारी पोल शिक्षिका की खुल गई जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज जो कि जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा का भी कार्यभार पौड़ी जनपद में देख रहे हैं उन्होंने शिक्षिका का निलंबन आदेश जारी कर दिया वही कई गंभीर आरोपों के तहत उनका निलंबन किया गया है। पौड़ी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज के पास जो भी इस तरीके की शिकायतें आती हैं उन पर वह तुरंत एक्शन भी लेते हैं, कुछ दिनों पहले उन्होंने पौड़ी जनपद में बिना मान्यता के चल रहे प्राइवेट स्कूलों पर भी कार्रवाई की थी वही आप जो शिक्षक इस तरीके से ठेके पर पढ़ाई कराने के लिए शिक्षक रख रहे हैं उन पर भी कार्रवाई कर रहे हैं। उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्रों में बड़ी तादाद में इस तरीके के वाक्य देखने को मिलते हैं कि शिक्षक स्कूल से गायब रहते हैं और अपनी जगह किसी दूसरे को पढ़ाने के लिए नियुक्त कर देते हैं जो कि छात्रों के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है।

Exit mobile version