चार धाम यात्रा शुरू होने को लेकर बड़ी खबर,गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि तय
देहरादून । चैत्र मास की नवरात्रि के प्रथम दिवस पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि 25 अप्रैल को मां गंगा की डोली मुखवा गांव से 12 बजे निकलेगी ओर भैरोंघाटी में रात्री विश्राम के बाद 26 अप्रैल को 12.35 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं, 31 मार्च को यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने का शुभ मुहूर्त निकाला जाएगा। बता दें कि धाम के कपाट 26 ही खुलेंगे। 29 अप्रैल को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलेेंगे, वही 30 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम केे कपाट खुलेंगे।