Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड कांग्रेस में घमासान को लेकर बड़ी खबर,हीरा बिष्ट के रायपुर में प्रचार प्रसार से टेंशन में आए कांग्रेस के प्रभु

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के टिकट वितरण से पहले रायपुर विधानसभा सीट पर घमासान बढ़ गया है,रायपुर विधानसभा सीट से पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की सक्रियता से 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे प्रभु लाल बहुगुणा की टेंशन बढ़ गई है। यही वजह है कि प्रभु लाल बहुगुणा के समर्थन में कई पार्षद उतर आए हैं और उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को पत्र भेजकर प्रभु लाल बहुगुणा को ही उम्मीदवार घोषित करने की मांग की है। वही प्रभु लाल बहुगुणा का कहना है कि 2016 में जब कांग्रेस के विधायक रहते उमेश शर्मा काऊ ने बगावत की थी तो उसके बाद कांग्रेसी संगठन को उन्होंने पूरी तरीके से रायपुर में ध्वस्त कर दिया था जिसके बाद पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें प्रत्याशी बनाया और उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का काम शुरू किया। पिछले 5 सालों में उन्होंने कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया है, लेकिन अब जिस तरीके से हीरा सिंह बिष्ट प्रचार प्रसार कर रहे हैं उससे वह यही कहना चाहते हैं कि हीरा सिंह बिष्ट डोईवाला विधानसभा सीट से कई बार चुनाव लड़ चुके हैं,इसलिए वह वहीं से तैयारी करें। वही हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि वह पिछले 5 सालों से डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में ही तैयारी कर रहे हैं। लेकिन पार्टी हाईकमान ने उन्हें रायपुर विधानसभा सीट से तैयारी करने के लिए निर्देश भी हैं। पार्टी के निर्देश का वह पालन करते हैं क्योंकि हमेशा से ही वह पार्टी के साथ खड़े रहे। पार्टी के द्वारा किए गए सर्वे के बाद पार्टी हाईकमान ने उन्हें रायपुर से तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए। जिसका वह पालन करते हुए रायपुर विधानसभा सीट पर प्रचार कर रहे हैं। जहां तक जो लोग यह बात कह रहे हैं कि वह डोईवाला से तैयारी करें,तो तुच्छ मानसिकता के लोग इस तरह की बात कर सकते हैं। क्योंकि उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है और जो आदेश पार्टी का होगा उसी का पालन हुआ करेंगे। कुल मिलाकर देखें तो रायपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के भीतर अब जमकर घमासान देखने को मिल रहा है,ऐसे में देखना यह होगा कि आखिर पार्टी हाईकमान हीरा सिंह बिष्ट पर ही रायपुर से दाऊ खेलती है या फिर किसी और प्रत्याशी को मैदान में उतारती है या प्रभु लाल बहुगुणा को ही टिकट देती है। लेकिन इतना साफ है कि यदि उमेश शर्मा काऊ बीजेपी के प्रत्याशी के तौर पर सामने आते हैं और हीरा सिंह बिष्ट सामने आते हैं तो मुकाबला दिलचस्प रायपुर विधानसभा सीट पर देखने को मिलेगा।

Exit mobile version