Apnu Uttarakhand

फीस एक्ट के इंतज़ार कर रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर,शिक्षा विभाग ने शासन को भेजा प्रस्ताव,तीरथ कैबिनेट की मुहर लगाना बाकी

देहरादून। 20 वर्षों में फीस एक्ट के इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है। शिक्षा विभाग ने फीस एक्ट को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है,जिस पर शिक्षा मंत्री की मुहर लग गई है, शिक्षा मंत्री ने फीस एक्ट के प्रस्ताव पर लगने के बाद प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। वहीं शासन की मंजूरी मिलते ही कैबिनेट में फीस एक्ट का प्रस्ताव आएगा । जिस पर तीरथ सरकार बड़ा निर्णय लेते हुए,उत्तराखंड में फीस एक्ट को लागू कर सकती है। फीस एक्ट लागू होने से प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे अभिभावकों को बड़ी राहत मिल सकती है,क्योंकि प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को लेकर बताया जा रहा है कि फीस एक्ट के प्रस्ताव में कड़े प्रावधान किए गए हैं।

Exit mobile version