Apnu Uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड परिक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर,परीक्षा परिणाम आने की तिथि घोषित,शिक्षा मंत्री करेंगे रिजल्ट ऑउट

देहरादून। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा दिनांक 28 मार्च, 2022 से प्रारम्भ हो कर 19 अप्रैल, 2022 के मध्य प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केन्द्रों पर सम्पादित की गयी थी। इस परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल में कुल 129778 परीक्षार्थी तथा इण्टरमीडिएट में 113164 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षा के उपरान्त उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक 25 अप्रैल, 2022 से 09 मई, 2022 के मध्य सम्पन किया गया। मूल्यांकन के उपरान्त परीक्षाफल निर्माण कार्य परिषद् कार्यालय पर सम्पादित किया गया। इस क्रम में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 का परीक्षाफल विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत जी की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 06 जून, 2022 को अपराह्न 04:00 बजे घोषित किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल घोषित होने के उपरान्त परिषद् कार्यालय रामनगर की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in में देख सकते हैं।

Exit mobile version